23 अप्रैल से 30 मई तक मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छतासंकल्प महाअभियान अंतर्गत वार्डों में किए जाएंंगे स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्य
सागर। शासन द्वारा 23 अप्रैल से 30 मई तक मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान प्रारंभ करने के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी वार्डों में 23 अप्रैल से स्वच्छता संकल्प महाअभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्य करने के निर्देश दिए हैं । अभियान के कार्यक्रम कैलेंडर अनुसार अनुसार नगरीय क्षेत्र के युवा ,छात्र,वरिष्ठ नागरिक महिलाएं ,स्वसहायता समूह और विभिन्न नागरिक संगठनों के सहयोग से स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन,संस्थागतस्वच्छता,जनभागीदारी की गतिविधियां संचालित की जाएंगी ।
जिसके अंतर्गत जोन क्रमांक एक के चंद्रा पार्क में स्वच्छता सभा का आयोजन किया गया जिसमें निगम सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत ने महिलाओं और नागरिकों को घरों से निकलने वाले कचरे का उत्सर्जन कम करने के उपाय बताते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले गीले कचरे से मटका खाद बनाकर हम कचरे का उत्सर्जन कम कर सकते हैं । वही अमानक पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े से बने थैलों का उपयोग करें तथा अपने घर के आस-पास सफाई रखें ,नालियों में कचरा न फेंके और दूसरों को भी न फेंकने के लिए कहें ।जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत हमारा घर- सबसे सुंदर घर के अंतर्गत वार्ड वासियों ने अपने- अपने घर के सामने रंगोली बनाई तथा जोन प्रभारी सहित सफाई दरोगा ने घर -घर जाकर नागरिकों को अपने घर के आस-पास सफाई रखने, घरों के गीले और सूखे कचरे को अलग-अलगडस्टबिन में रखकर कचरा गाड़ी में ही देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया । जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने नागरिकों और होटल – दुकानसंचालकोंकोअपनेप्रतिष्ठानों में सफाईरखने ,दुकानों में अमानक पॉलीथिन का उपयोग न करने, दुकान से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे कोअलग-अलग डस्टबिन में रखकर कचरा गाड़ी में ही देने के लिए समझाइश दी गई ।जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत शास्त्री वार्ड स्थित साहू धर्मशाला में स्वच्छता कीसभाकाआयोजन किया गया जिसमें नागरिकों से नगर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने का अनुरोध किया गया ।जोनक्रमांक 5 के अंतर्गत रामपुरा, परकोटा और इतवारी वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं काछिड़काव किया गया एवं डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा की सफाई की गई।जोन क्रमांक छह के अंतर्गत नरयावली नाका मुक्तिधाम में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई गई। जोन क्रमांक सात के अंतर्गत बरियाघाट,चकराघाट और पुरव्याऊ वार्ड में भी विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कराई गई तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जोन क्रमांक 8 में नागरिकों, छात्रों और जनप्रतिनिधियों को सामूहिक रूप से स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई तथा अपील की गई कि नगर को स्वच्छ बनाने में आप सब सहयोग करें।