पुलिया निर्माण का कार्य होने के कारण भूतेश्वर मंदिर मार्ग 3 दिन बंद रहेगा
सागर। नगर निगम द्वारा भूतेश्वर मंदिर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पहले पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है जिस कारण मोती नगर चौराहा से रेलवे क्रॉसिंग तक का मार्ग 3 दिन बंद रहेगा ।
इस संबंध में नगर निगम द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात ,नगर पुलिस अधीक्षक एवं मोतीनगर थाना प्रभारी को पत्र भेजकर 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मार्ग परिवर्तित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया है। जिससे पुलिया निर्माण का कार्य सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके।