Sagar: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 8 पद खाली, इस तरह करें आवेदन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 8 पदों लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

सागर। परियोजना महिला एवं बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-02 के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्रों में कार्यकर्ता के 2 और सहायिका 6 रिक्त पदों की पूर्ति की जाना हैं। जिसके लिये संबंधित नगरीय क्षेत्र के वार्ड की स्थायी निवासी महिला आवेदिकाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। संत कबीर वार्ड में कार्यकर्ता का एक पद, अम्बेडकर वार्ड में कार्यकर्ता का एक पद, भगवानगंज वार्ड में सहायिका के 3 पद, संतकबरराम वार्ड में सहायिका के 2 पद, विट्ठलनगर वार्ड में सहायिका का 1 पद की पूर्ति की जाना है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित परियोजना अधिकारी के कार्यालय में 9 मई 2023 तक सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्रमंश 12वीं एवं 5वीं, होगी। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 45 वर्ष के बीच एवं जिस आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं, आवेदक को शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। स्थायी निवास हेतु मतदाता सूची, राशन कार्ड में संबंधित आवेदक महिला अथवा विवाहित होने पर पति का नाम व अविवाहित होने पर पिता का नाम होना पर निवास मान्य किया जायेगा। निवास हेतु उक्त पूर्ति न होने पर निवास तहसीलदार द्वारा जारी निवास प्रमाण-पत्र मान्य किया जायेगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top