लंबित राजस्व प्रकरणों का अभियान चलाकर 30 जून तक करें निराकरण
लाड़ली बहना योजना की प्रगति की सराहना
सागर। संभागायुक्त श्री रावत ने कलेक्टर के साथ जिले के कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
शासन की समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों क न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का 30 जून के पूर्व निराकरण करें। उक्त निर्देश संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने दिए।
संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के अधिकारियों के साथ जिले के विभागीय विभिन्न बिन्दुओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की बैठक में समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य, एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित एसडीएम व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त डॉ. रावत ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, जल जीवन मिशन, राजस्व संबंधित प्रकरण, सीएम भू- अधिकार योजना, अमृत सरोवर, पीएम आवास, सीएम हेल्पलाइन, निर्माण कार्यों, मत्स्य, पशुपालन विभाग स्कीम, गौशालाएं, श्रम विभाग, संबल 2.0, कृषि, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड, उद्यानिकी, उद्योग विभाग, सामाजिक न्याय, शिक्षा, ओलावृष्टि, जिला अंतर्गत बिन्दु सहित अन्य योजनाओं की प्रगति एवं जिले में चलाए जा रहे नवाचारों की समीक्षा की।
संभागायुक्त ने लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक जिले में क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और समग्र ई-केवायसी व आधार लिंकेज के कार्य में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले स्थानीय निकाय ई-केवायसी और आधार लिंकिंग के कार्य में प्रगति लाएं। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के वॉलेंटियर का भी योजना के कार्यों में आसानी और समयावधि में पूर्ण करने के लिए सहयोग लें। संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने जिले में लाड़ली बहना योजना की सराहना की और कहा कि सागर जिला मध्यप्रदेश में छठवें नंबर पर एवं सागर संभाग में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि सागर में लाडली बहना का लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण हो, इसके लिए और प्रयास किए जाएं।
संभागायुक्त ने पीएम आवास, एसआरएलएम के तहत बैंक लिंकेज की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही आरईएस अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्हांने कहा कि कार्यों को गुणवत्ता के साथ धरातल पर उतारने के लिए प्राथमिकता के साथ भ्रमण कर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने मत्स्य विभाग को अधिक से अधिक क्रेडिट कार्ड और योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य से अधिक प्रगति लाना भी सुनिश्चित करें। मनरेगा अंतर्गत पूर्ण हो चुकी गौशालाओं की जानकारी लेकर पंचायत के माध्यम से प्रमुखता से संचालन करने के निर्देश भी दिए।
संभागायुक्त डॉ. रावत ने राशन वितरण एवं रबी उपार्जन की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जननी सुरक्षा सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में एक भी पात्र का हितलाभ लंबित न रहे। साथ ही एनआरसी बेड की संख्या में वृद्धि करने और अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत लाभ दिए गए प्रकरणों की जानकारी लेते हुए इकाईयों को बढ़ाने और अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने के निर्देश दिए।
पेयजल उपलब्ध कराने के लिए माइक्रो प्लानिंग करें तैयार
संभागायुक्त डॉ. रावत ने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने किए जा कार्य को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए और समस्याओं को टीम बनाकर चेक करते हुए निराकरण करने के लिए कहा।
डॉ. रावत ने कहा कि आने वाले समय में पेयजल की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि पेयजल उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता हो। इसके लिए माइक्रो प्लानिंग तैयार करें और आवश्यकता पड़ने पर निजी जल स्रोतों को अधिकृत कर पेयजल उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें।