सागर। सेंट पॉल ईएल चर्च में खजूर रविवार (पाम संडे) को लेकर चर्च सदस्यों के द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रैली का आयोजन किया गया यह रैली तहसीली स्थिति क्रिश्चियन कॉलोनी से प्रातः 8 बजे शुरू होकर कालीचरण तिराहा, एक्सेस बैंक होते हुए जिला पंचायत कार्यालय के सामने चर्च पर समाप्त हुई।
ई वाय कुमार (चर्च सचिव) ने बताया रैली में बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाऐं एवं समाज बुजुर्ग लोगों सम्मिलित हुए। रैली समापन के पश्चात चर्च में रविवारीय आराधना रेव्हरेंड जयंत सिंह मैथ्यूज एवं रेव्हरेंड ईशा स्मिता क्रिस्टोफर द्वारा संचालित की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में रेव्हरेंड वचन सिंह भण्डारी देहरादून (उत्तराखंड) से उपस्थित रहे। ई वाय कुमार (चर्च सचिव)