सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्तियों को पुलिस कर्मियों ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान
भोपाल। पैदल टहल रहे राहगीर को नशे की हालत में मोटरसाइकिल चालक ने मारी थी पीछे से टक्कर, बीती रात 11 बजे करीब उमाशंकर पाण्डे उम्र 50 साल निवासी आकृति गार्डन पत्नि व बेटी के साथ कॉलोनी के सामने टहल रहे थे। तभी मोटरसाइकिल चालक ने नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए उमाशंकर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक व पांडे सड़क पर गिर गये एवं दोनों के सिर मे चोट लग गई, जिससे आसपास चीख पुकार मच गई थी।
तभी ड्यूटी से घर जा रहे यातायात मे पदस्थ सूबेदार मुनेन्द्र मिश्रा ने तत्काल कमला नगर FRV को कॉल कर घायल उमाशंकर पांडे को 1250 हॉस्पिटल पहुँचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हमीदिया हॉस्पिटल ले जाना की सलाह दी। परिवारजन घायल को ईलाज हेतु हजेला हॉस्पिटल ले गये, जहां पांडे इलाजरत है।