पाँच जुआड़ियो को घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़ा, ₹18 हजार जप्त

फ़ोटो प्रतीकात्मक

नाले के किनारे झाड़ियो मे छिपाव हासिल कर खेल रहे थे जुआ ।

पाँच जुआड़ियो को घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़ा ।

नगदी 18 हजार दो सौ रुपये एवं तास के 52 पत्ते किये जप्त।

भोपाल। पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जुआ,सट्टा एवं मादक पदार्थो पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्रीमति श्रध्दा तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री राजेश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त संभाग मिसरोद श्री अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तथा थाना प्रभारी मिसरोद उनि. रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर जुआ खेलने की घटना का किया खुलासा ।

घटना का संक्षिप्त विवरण थाना मिसरोद मे दिनाँक 10.04.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दानिश नगर नाला जो बागसेवनिया एवं मिसरोद थाना के बीच जो नाला है उसकी झाड़ियो मे छिपाव लेकर कुछ लोग मिसरोद की तरफ तास पत्तो से रुपये पैसो का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत काराया जिन्होने तुरंत थाना मिसरोद व थाना बागसेवनिया की संयुक्त टीम बना कर नाले को चारो तरफ से घेराबंदी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जो तुरंत दोनो थानो की टीम द्वारा मौके पर पहुचकर घेरा बंदी कर पाँच जुआड़ियो को पकड़ा  जिनसे कुल 18 हजार दौ सौ रुपये एवं 52 तक के पत्ते जप्त कर आरोपियो के विरुध्द थाना मिसरोद के अपराध क्रमांक 130/23 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द किया गया । बरामद मशरूका का विवरण
18 हजार दो सौ रुपये एवं 52 तास के पत्ते ।
गिरफ़्तार आरोपी 

1.  संजय तिवारी पिता रघुवर दयाल तिवारी उम्र 45 साल निवासी शिवनगर काँलोनी निशातपुरा भोपाल।

2. अब्दुल आबीद पिता अब्दुल सत्तार उम्र 40 साल निवासी जहाँगीराबाद भोपाल ।

3. नितेश मालवीय पिता महेश मालवीय उम्र 32 साल निवासी कुंजन नगर बागसेवनिया भोपाल ।

4. सीताराम पाल पिता शंकर लाल पाल उम्र 42 साल निवासी शंकराचार्य नगर बागसेवनिया भोपाल।

5. परषुराम लोवंशी पिता गौरी शंकर लोवंशी उम्र 47 साल पता कृष्णपुरम काँलोनी भोपाल ।

वारदात का तरीका  दिन के समय सुनसान इलाके मे जहा लोगो का आवागमन कम हो नाला के किनारे जुआड़ी साथियो को बुलाकर झाड़ियो मे खेलते थे जुआ ।

अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा ,उनि लवेश कुमार , आर. दीपक मालवीय,आर. निरंजन सिंह , आर. सुभाष पटेल , आर. मुकेश पटेल, आर. रामवरन , आर. संदीप पंडोले एवं थाना बागसेवनिया के प्र आर. अशोक तोमर , आर. पवनेश , आर. दीपक गुर्जर , आर. नितेश सोनी, आर. सत्यभान एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top