पेट्रोल पंप एवं उपार्जन केंद्रों के तौल कांटों की हो रही जाँच
पैट्रोल पंपो पर कम माप के मिल चुके हैं कई मामले
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अब पेट्रोल पंप एवं उपार्जन केंद्रों के तौल कांटों की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए गए थे।बता दें ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं जिनमे पैट्रोल डीजल की कम माप मिली है उपभोक्ता भी कर चुके हैं शिकायत, साथ ही फोरम में भी मामले लग चुके हैं।
अब नापतौल विभाग के अधिकारी जगदीश गोटिया को कलेक्टर ने सख़्त निर्देश दिए हैं कही भी गड़बड़ी नही मिलनी चाहिए सारे पंप और उपार्जन केंद्रों के तोल कांटे चेक करते रहना
कलेक्टर श्री आर्य ने उपार्जन केंद्रों के साथ-साथ पेट्रोल पंप की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। नापतौल विभाग द्वारा सिहोरा तहसील राहतगढ़ से लोक सेवा गारंटी में आए आवेदन पर सिहोरा के राकेश पेट्रोलियम पम्प की जांच कर सत्यापन कार्य किया गया एवं सिहोरा में धर्मकांटा की जांच की गई।
लोगो ने कहा सूचना के बाद उक्त कथित पंप मालिक सचेत हो गए और कुछ दिन तक गड़बड़ी बंद कर दी जाएगी वैसे भी नापतोल विभाग कुम्भकरणी निंद्रा में रहता है जिसपर कलेक्टर दीपक कार्य ने सख़्त निर्देश देकर कार्यवाई करने के लिए बोला हैं।