लोडिंग वाहनों में ओवर लोड का नतीजा बीच सड़क पर हो गया हादसा

लोडिंग वाहनों में ओवर लोड का नतीजा बीच सड़क पर हो गया हादसा

सागर। शहर में स्थाई अतिक्रमण बाद की बात हैं बाजारों पर पसरा हैं अथाई अतिक्रमण, दुकानदार सड़क पर रखे हैं सामान ऊपर से लोडिंग वाहनों में बेइंतहा लोड लेकर चल रहे वाहन आये दिन हो रहे हादसे

बीती रात 10:30 के आस पास नमक मंडी रोड सेठ इंटरप्राइजेस दुकान के सामने यह लोडिंग वाहन अचानक बीच रास्ते मे ही अनलोड हो गया और एक राहगीर बाइक समेत लोहे के गटरों में दब गया गनीमत रही राहगीर तो बच गया पर उसकी बाइक काफी छतिग्रस्त हो गयी।

दूसरा मामला गोपालगंज भारत चौक के पास का हैं जहाँ बेपरवाह अड़ियल रवैये के साथ यह मवेशी बीच रोड पर खड़े हैं और घंटो टस से मस नही हुए ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top