पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में 74 पुलिसकर्मियों को डायल-100 का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

भोपाल। पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में 74 पुलिसकर्मियों को डायल-100 का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया
पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 74 पुलिसकर्मियों का आज दिनाँक 12 अप्रैल 2023 को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो ) प्रशान्त खरे द्वारा किया गया ।

सहायक उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर के ये पुलिसकर्मी अपने –अपने जिलों के पुलिस कन्ट्रोल रूम में डायल-100 नेटव्यूअर पर ड्यूटी करते हैं । पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुये श्री खरे द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रशिक्षणार्थी यहाँ से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने जिलों में डायल-100 सेवा के सफलतम संचालन में और अधिक प्रभावी भूमिका निभाएँ और जनता को और भी अधिक तत्परता से पुलिस सहायता पहुँचाने में मदद करें ।
प्रशिक्षणार्थियों को डायल-100 सेवा का तकनीकि एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें डायल-100 सेवा में आए तकनीकि बदलाबों से अवगत कराया गया । उन्हें डायल-100 नेटव्यूअर के माध्यम से उनके क्षेत्रों की डायल-100 पर प्राप्त सूचनाओं पर डायल-100 स्टाफ द्वारा की गई कार्यवाही का फीडबैक भरने संबंधी सभी कार्यों के बारे में संक्षिप्त में प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रशिक्षणार्थियों को डायल-100 की टीम द्वारा कॉलटेकर कक्ष एवं डिस्पेचर कक्ष का भ्रमण कराकर उनमें प्राप्त सूचना पर होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एच.एन.अहिरवार,उपपुलिसअधीक्षक(रेडियो)एस.के.गुप्त, निरीक्षक (रेडियो)  मोहन सिंह, उप निरीक्षक (रेडियो)  गजेंद्र सिंह रघुवंशी , उप निरीक्षक (रेडियो)  भावेश मंडलोई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top