नेशनल लोक अदालत 13 मई को, इन प्रकरणों के होंगे निराकरण

नेशनल लोक अदालत 13 मई को
सागर। नेशनल लोक अदालत का 13 मई को आयोजन होगा। नेशनल लोक अदालत में चिन्हित किए गए प्री-लिटिगेशन न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकरण के लिए रखा जायेगा।
प्री लिटिगेशन के अंतर्गत एनआई एक्ट केसेस अंडर सेक्शन 138, मनी रिकवरी केसेस, लेबर एंड एंप्लॉयमेंट डिस्प्यूट् केसेस, इलेक्ट्रिसिटी, वॉटर बिल एंड अदर बिल पेमेंट (एक्सक्लूजिंग नॉन कंपाउंडेबल), मेंटेनेंस केसेस, अदर क्रिमिनल कंपाउंडेबल एंड अदर सिविल डिस्प्यूट, प्लेस स्पेसिफाइ लिस्टेड केस रहेंगे।
इसी तरह न्यायालय में लंबित प्रकरणों में क्रिमिनल कंपाउंडेबल अफेन्स, एनआई एक्ट केसेस अंडर सेक्शन 138, मनी रिकवरी केसेस, एमएसीटी केसेस, लेबर डिस्प्यूट् केसेस, डिस्प्यूट्स रिलेटेड टू पब्लिक यूटीलिटी सर्विस सच एस इलेक्ट्रिसिटी एंड वॉटर बिल एक्सक्लूजिंग नॉन कंपाउंडेबल मैट्रोमोनियल डिस्प्यूट एक्सेप्ट डिवोर्स, लैंड ऐकविजिशन केसेस, पेंडिंग बिफोर सिविल कोर्ट/ ट्रिब्यूनल सर्विस मैटर्स इंक्लूडिंग पेंशंस केसेस, रिन्यूअल केसेस, पेंडिंग एंड डिस्ट्रिक कोर्ट एंड हाई कोर्ट ओनली, अदर सिविल केसेस में रेंट, ईजीमेंटरी राइट्स इंजंक्शन सूट्स स्पेसिफिक परफॉर्मेंस सूट्स आदि से संबंधित प्रकरण रखे जायेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top