नवनियुक्त 400 से अधिक शिक्षक प्रशिक्षण के लिए भोपाल रवाना
नगर निगम कमिश्नर और अपर कलेक्टर ने हरीझंडी दिखाकर किया रवाना
सागर। नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी और जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने सागर जिले के नवनियुक्त 400 से अधिक शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर प्रशिक्षण हेतु भोपाल रवाना किया। इस अवसर पर सहायक संचालक अरविंद जैन, मनीष नेमा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि सागर जिले के 448 नवनियुक्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भोपाल रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पाठक ने बताया कि सभी 448 शिक्षक समस्त 11 विकासखंडों एवं जनजाति विभाग के नवनियुक्त शिक्षक भोपाल के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को प्रातः 9ः00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा उसके बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा।