सागर जिले में 15 हजार से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश हुआ

सागर जिले में 15 हजार से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया

सागर। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रदेश का मुख्य कार्यक्रम रीवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य केन्द्रीय मंत्रीगण के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ग्र्रामीण आवास योजना के चार लाख 11 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इसी क्रम में सागर जिले में 15 हजार 30 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया है। इनमें जनपद पंचायत बण्डा के 1372, बीना के 597, देवरी के 1873, जैसीनगर के 1774, केसली के 1003, खुरई के 589, मालथौन के 641, राहतगढ़ के 2057, रहली के 2304 सागर के 1965 और जनपद पंचायत शाहगढ़ के 913 हितग्राही शामिल हैं।
सागर जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी और हितग्राही उपस्थित थे। जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालय और ग्राम पंचायतों में पंचायत पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधयों की उपस्थिति में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें रीवा में आयोजित हुये प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसे लोगों ने देखा और सुना।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top