सागर। धर्म रक्षा संगठन की बैठक में श्री हनुमान प्रकट उत्सव चल समारोह एवं शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सदर में ठाकुर देवायल मंदिर मैं विशाल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें धर्म रक्षा संगठन के संरक्षक कुलदीप सिंह जी राठौर के नेतृत्व में या बैठक रखी गई बैठक में सागर शहर एवं सदर की सभी वरिष्ठ और युवा साथियों ने बैठक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने अपने अपने विचार रखें कि हनुमान प्रकट उत्सव शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए चल समारोह के मार्गों पर सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी साथ ही शोभा यात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी बैठक में सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी गई है।
चल समारोह बड़ी संख्या में आसपास के लोगों को भी निमंत्रण दिए गए हैं वह सभी इस चल समारोह में शामिल होने आएंगे समारोह में आखडे,भजन मंडली,रमतूला, झांकी और हनुमान जी का रथ विशेष रूप से बनाया गया है।