महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023: आईटीआई इलेवन, एसएसडब्ल्यू स्टार फाउंडेशन एवं आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब की टीम ने जीते मैच

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023

आईटीआई इलेवन, एसएसडब्ल्यू स्टार फाउंडेशन एवं आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब की टीम ने जीते अपने-अपने मुकाबले

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

सागर। नगर की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में खेली जा रही महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता में बुधवार को हुए मुकाबले में आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब ने त्रिकुंड एकादश को 13 रन से हरा दिया।

उल्लेखनीय है कि, शहर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के निर्देशन में सागर सिटी स्टेडियम में महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फाइनल 16 अप्रैल को होगा। प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए क्रिकेट मैच में आईटीआई इलेवन ने छत्रसाल निवास आवास क्रिकेट टीम को 15 रन से हरा दिया एवं एसएसडब्ल्यु स्टार फाउंडेशन की टीम ने थंडर क्लब सागर की टीम को 32 रन से हरा दिया।

• अमन ने झटके 4 विकेट, आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब की टीम ने 13 रन से जीता मैच

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 90 रन जड़ दिए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिकुण्ड एकादश की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 77 रन ही बना सकी। इस पूरे मैच में आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी अमन वाल्मीकि ने 4 विकेट झटके और अपनी टीम को 13 रन से जीत दिला दी। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

बुधवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के संयोजक रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी सहित मुख्य अतिथि के रूप में शरद अग्रवाल (समाजसेवी), अभिषेक यादव (पत्रकार), गजेंद्र ठाकुर (पत्रकार), शांतनु पित्रे (रणजी खिलाड़ी) , सुनील श्रीवास्तव (प्राचार्य डिग्री कॉलेज), प्रकाश जैन (समाजसेवी) मंच पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन नवीन भट्ट ने किया। मैच के दौरान अंपायर के रूप में पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर (रॉकी) एवं श्री नीरज तिवारी उपस्थित रहे।

मौके पर वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य पंडित विनोद तिवारी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती संगीता शैलेश जैन, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अनूप उर्मिल, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद अशोक साहू, पार्षद सूरज घोषी, पार्षद श्रीमति रानी अहिरवार, पार्षद विशाल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव सहित आयोजन समिति के सदस्य संतोष दुबे, राजीव सोनी, विकास केसरवानी, आशीष चतुर्वेदी, संचित नारायण शुक्ला, भानु राजपूत, शुभम नामदेव, प्रज्जवल भारद्वज, आदर्श टिंकू साहू, नीरज करोसिया, मनोज रैकवार, अमित रावत, टिंकल सैनी, साकेत शर्मा, राहुल राजपूत,विनय पांडे, रोहित तिवारी सहित बड़ी तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top