महापौर ने एमआईसी में किया बदलाव, राजकुमार पटेल को किया शामिल, अनूप उर्मिल को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग सौंपा
सागर। नगर पालिक निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मेयर इन काउंसिल में बदलाव किया है। उन्होंने शैलेष केशरवानी को प्रभारी सदस्य स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग से मुक्त कर दिया है।
पार्षद अनूप उर्मिल को प्रभारी सदस्य स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग का दायित्व सौंपा है। रिक्त हुए पद पर राजकुमार हरीशचंद्र पटेल को शामिल किया है। उन्हें प्रभारी सदस्य शहरी गरीबी उपशमन विभाग का दायित्व सौंपा गया है।