चंद्रा पार्क के पास रोड साइड फाउंटेन को हरियाली व लाइटिंग सहित सुंदर बनाएं : कलेक्टर
कलेक्टर ने कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी के साथ किया निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण
सागर। स्मार्ट रोड-2 किनारे रोड साइड फाउंटेन का निर्माण थीम बेस्ड प्लांटेशन के साथ व्यवस्थित हरियाली सहित करें। आकर्षक लाइटिंग से सुन्दर बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने दिए। वे कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी की विभिन्न प्रगतिरत परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने चंद्रा पार्क के पास स्मार्ट रोड-2 के किनारे बनाएं जा रहे रोड साइड फाउंटेन का निरीक्षण कर कहा की फाउंटेन के आस-पास खाली पड़ी जमीन पर सुंदर थीम बेस्ड प्लांटेशन कर इसे हरियाली सहित सुंदर बनाएं। ताकि चन्द्रापर्क के पास का यह सुंदर स्थल आने वाले आगनतुकों को एवं यहां से गुजरने वालों को आकर्षित करे। फाउंटेन को सुरक्षित बनाने के लिए सामने से ग्रिल या जाली लगाएं। चंद्रा पार्क के पास लगभग 19 मीटर लम्बाई एवं 2.5 मीटर चौड़ाई के दो फाउंटेन टेंक एवं 13 मीटर लम्बाई व 2.5 मीटर चौड़ाई का एक फाउंटेन टेंक सहित कुल तीन फाउंटेन टेंकों का निर्माण किया गया है इनमें फाउंटेन की कुल 62 नोजल लगाई गई हैं। और नोजल के साथ ही लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा की फाउंटेन के किनारे से चंद्रा पार्क चाट चौपाटी तक वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बनाई गई पार्किंग में पहुंच मार्ग के अलावा अन्य स्थलों पर भी स्लोप तैयार करें ताकि वाहन चालक अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर आसानी से चढ़ाकर पार्क कर सकें और सड़क पर वाहन पार्क करने से होने वाली चालानी कार्यवाही और यातायात असुविधा से बच सकें। उन्होंने नागरिकों से अपील भी की है की नागरिक अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। एसआर-2 पर सड़क के दोनों ओर जगह-जगह चार-पहिया दो-पहिया वाहन पार्किंग स्थलों का निर्माण किया गया है सभी नागरिक पार्किंग सुविधा का लाभ लें यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व शहर को व्यवस्थित, स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना-अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें। सड़क पर यहां-वहां वाहन पार्क कर यातायात अव्यवस्था फैलाने पर होने वाली वैधानिक कार्यवाही से बचें। उन्होंने राजघाट तिराहे से न्यू आरटीओ तक बनाई जा रही सड़क का भी निरीक्षण किया और इस सड़क पर आने वाली पुरानी पाईप लाइन को बदलने व ड्रेन को सिफ्ट कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यू आरटीओ के पास बनाएं जा रहे पेरीफेरी बस स्टैंड का निरीक्षण किया और निर्माणकार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, पीएमसी एक्सपर्ट एवं इंजीनियर सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।