इंदौर: एमबीए चायवाले के नाम पर कई लोगों से ठगी की खबर

 इंदौर। एमबीए चायवाले के नाम पर कई लोगों से ठगी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है बताया जा रहा हैं कि इस मामले में इंदौर के कई थानों में ठगी का शिकार हुए लोगों ने शिकायत दर्ज कराई और इंसाफ की गुहार लगाई है.इंदौर के रहने वाले तन्मय चौकसे, जिन्होंने एमबीए चाय वाले के नाम से भंवरकुआ क्षेत्र में आउटलेट खोला था, उन्होंने लसुड़िया पुलिस से फ्रैंचाइजी के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लौर के खिलाफ शिकायत की है. तन्मय का कहना है कि उन्होंने आउटलेट को खोलने के लिए प्रफुल्ल बिल्लौर और अन्य लोगों से संपर्क किया था. प्रफुल्ल बिल्लौर से जुड़े कुछ लोगों ने फ्रैंचाइजी देने के लिए 13 लाख रुपये कंपनी के अकाउंट में जमा करवाए. इसके बाद, आउटलेट में इंटीरियर डिजाइन और बाकी तरह के खर्चे मिलाकर 27 लाख रुपये का इंवेस्टमेंट किया. बाकी कई खर्चे जोड़कर तन्मय ने 32 लाख खर्च किए. वहीं कंपनी ने हर महीने तकरीबन लाखों रुपये कमाने का आश्वासन दिया था, लेकिन तन्मय का कहना है कि हर महीने 2-6 लाख का घाटा हो रहा है. इसके चलते करीब 7 आउटलेट संबंधित व्यक्तियों ने आउटलेट बंद कर दिए हैं. जब कंपनी के लोगों को यह जानकारी दी गई तो वह किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. न ही चलाने में कोई मदद कर रहें. बताया कुछ और दिया कुछ है. इन आउटलेट के मालिकों का कहना है कि उनके साथ फ्रॉड किया गया है।

वहीं, एमबीए चाय वाले के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लौर का कहना है कि पिछले कुछ समय से कुछ लोग हमारी कंपनी का नाम बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो सरासर गलत है. हमारे द्वारा इतना पैसा नहीं लिया गया है, जितना बताया जा रहा है. जो लिया है, सब अकाउंट के द्वारा ही लिया गया है. जो धोखाधड़ी का आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं। जो कुछ शिकायत है उसका हल भी संभव है। हमारी तरफ से किसी को भी कितना प्राफिट होगा यह गारंटी नहीं दी गई है और न ही कोई दे सकता है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top