सागर। गालीगलौज और मारपीट से होने से पीड़ित व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली, आग की लपटों से घिरा व्यक्ति दौड़ते हुए घर से बाहर जब निकला यह नजारा देख लोगों में हड़कंप मच गया
मामला बांदरी थाना क्षेत्र का जहाँ आग से घिरे व्यक्ति को लोगो ने दौड़कर आग बुझाई और गंभीर स्थिति में उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। व्यक्ति करीब 95 % आग से झुलसा है। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
आग से झुलसे मरीज के बेटे पुष्पेंद्र रैकवार ने बताया कि पिता भगोनी पुत्र रगने रैकवार उम्र 56 साल निवासी तिगाड़ा खुर्द 3 महीने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की पुष्पेंद्र ने बताया कि करीब 3 महीने पहले रविंद्र घर के सामने गालीगलौज कर रहा था। जिसकी शिकायत गांववालों ने उसके पिता से की थी। इसी बात को लेकर रविंद्र मेरे परिवार वालों से रंजिश रखता था। रंजिश के चलते ही उसने घर आकर पिता के साथ मारपीट की है। जिसके बाद पिता ने मारपीट से आहत होकर खुद को आग लगाई है। आग से झुलसे भगोनी का इलाज बीएमसी में चल रहा है। बीएमसी पुलिस चौकी ने मामले की सूचना बांदरी थाना पुलिस को दी है। वहीं नायब तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लिए हैं।
ख़ास ख़बरें
- 29 / 08 : पत्रिका प्रकाशन विद्यार्थियों की रचनात्मकता का मंच हैः प्रो नीलिमा गुप्ता
- 29 / 08 : अखबार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, कोविड काल में पुलिस व सफाई कर्मियों का योगदान सराहनीय : विधानसभा अध्यक्ष तोमर
- 29 / 08 : Sagar: कोविड काल में पुलिस और सफाई कर्मी की भूमिका सराहनीय – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
- 29 / 08 : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिवस को खेल परिसर में खेल उत्सव के रूप में मनाया गया
- 29 / 08 : Sagar: सरिता संदीप जैन बनी देवरी नगरपालिका की नई अध्यक्ष
गालीगलौज और मारपीट से आहत व्यक्ति ने खुद को आग लगाई, बीएमसी में भर्ती
KhabarKaAsar.com
Some Other News