सागर। गोपालगंज थाना अन्तर्गत ग्राम मझगवां में बुधवार की देर शाम करीब 8:30 पर एक बाइक और कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक कार के अगने भाग को चीरते हुए अंदर धस गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल भेजा। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर से जैसीनगर तरफ जा रही बाइक क्रमांक एमपी 15 एमजेड 9048 को जैसीनगर की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 1511 के चालक ने लापरवाही से कार चलाकर रोंग साइड आकर बाइक को टकर मार दी।
इस घटना में बाइक सवार ग्राम बरोदा थाना जैसीनगर निवासी राजकुमार पिता मन्नू अहिरवार 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक घर का सामान लेने बुधवार की दोपहर सागर आया था। सागर से सामान लेने के बाद वह बाइक से अपने घर बरोदा जा रहा था। तभी सामने से आ रही बलेनो कार ने रांग तरफ आकर उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार के इंजन को चीरते हुए अंदर तक जा घुसी।