गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में हुए शामिल
सागर। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोहारी में जैन समाज के एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा अपने गृह जिले दतिया जाते समय नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोहारी में डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स अनूप जैन और उनके परिजनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
डॉ. मिश्रा लोहारी में जैन मंदिर में चल रहे श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल हुए एवं भगवान पारसनाथ जी की पूजा अर्चना की ।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया,गृह मंत्री डॉ. मिश्रा के सुपुत्र श्री सुकर्ण मिश्रा, गुलजारीलाल जैन, श्रीमती गिरजा बाई जैन, श्री अनूप जैन, सौरभ जैन घड़ी, अनुविभागीय अधिकारी विजय डहेरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, आदर्श जैन सहित समाजसेवी, ग्रामवासी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।