लक्ष्मी नगर पथरिया जाट में निशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ
सागर। भारतीय स्त्री शक्ति मध्यप्रदेश के तत्वाधान में निशुल्क सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण कौशल विकास योजना के अन्तर्गत आत्मनिर्भर अभियान को दृष्टिगत करते हुए प्रारम्भ हुआ, इस अवसर पर सरपंच प्रमोद यादव, श्रीमती श्वेता शर्मा प्राचार्य तथा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा तिवारी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ. प्रतिभा तिवारी जी ने कहा- मातृत्व सुरक्षा दिवस के अवसर पर हम महिलाओं को सर्वप्रथम अपने स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखना चाहिए। साथ ही अपने आहार विचार के साथ पौष्टिक आहार लेकर आप गर्भ में पलने वाले शिशु का भी ध्यान रखना चाहिए। माँ ईश्वर के समान ही है। माँ एक शिशु का निर्माण करती है। इसीलिए स्वस्थ्य माता ही स्वस्थ्य बालक को जन्म देती है। श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा कि आज हमें अपने आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है तभी हम राष्ट्र के पूरक बन सकेंगे, राष्ट्रीयता के लिए मातृत्व संरक्षण आवश्यक है। प्रमोद यादव ने कहा कि मुझे हर्ष हो रहा है कि इस क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करने के लिए इतना अवसर मिल रहा है। प्रतिभा जी का सहयोग सराहनीय है। मेरा भी पूरा योगदान रहेगा। श्रीमती प्रज्ञा उपाध्याय अध्यक्ष महाकौशल, स्त्री शक्ति आपने कहा कि किसी भी समाज के कल्पना नारी के बिना नहीं की जा सकती और नारी जब भी कुछ ठान लेतो है, तो वह कर के दिखाती है। कठिन परिस्थितियों में भी वह अपने शक्ति का परिचय देते हुए नजर आती है। नारी ने अपने हार रूप में यह साबित भी किया है। श्रीमती नीतू राजपूत आशा सुपरवाइजर ने कहा आज महिलायें कमजोर नहीं है वह शिक्षित हो रही है। महिलाओं ने अपने अधिकारों को पहचान लिया है और हर क्षेत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभा रही है। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहा महिलायें काम ना कर रही हो और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही है। अनिल सेन संयोजक आत्मनिर्भर अभियान सागर ने कहा आत्मनिर्भर होने का मतलब है की अपने काम खुद करने में ना तो शर्म महसूस करे और ना ही अपना काम दूसरों के भरोसे छोड़े। क्योंकि अपने हाथों से बढ़कर कोई सहारा नहीं होता किसी काम का अनुभव करना है तो वह काम आपको स्वयं ही करना होगा। सफलता उसे ही मिलती है जो आत्मनिर्भर होता है । आभार ज्ञापन श्रीमती शैलवाला बैरागी ने सभी के आगमन और प्रशिक्षण लेने का भी सुझाव दिया। इस शिविर में डॉ. ममता सिंह का योगदान सराहनीय रहा। महिलाओं ने प्रवेश आवेदन भी पूर्ण किए, कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।