नकली पुलिसवाला: 4 माह पहले भी पकड़ा गया था, बाइक की डिक्की में रखता हैं यूनिफॉर्म

सागर: असली पुलिस की साख़ पर बट्टा लगाते घूम रहे नकली पुलिसवाले, जिले के अंदर पूर्व में भी ऐसे कई मामले उजागर हो चुके हैं। करीब 4 माह पहले शहर के मोतीनगर थाने में वर्दी के साथ यह नकली पुलिसवाला पकड़ा गया था और किन्ही कारणों से इसको बगैर कार्यवाई छोड़ दिया गया ।

बाइक की डिग्गी में रखता हैं वर्दी

प्राप्त जानकारी के अनुसार खुरई रोड हरियाली बाजार के पास पथरिया निवासी इस शख़्स आदतन वर्दी पहनकर कई जगह अवैध उगाही करता हैं।

थाने से मिलता है संरक्षण– खबर है की 4 माह पहले जब इस फर्जी पुलिसवाले को पकड़ा गया तो असली पुलिसवालो ने इसे जाने दिया जबकि मोतीनगर क्षेत्र में इसे घूमता हुआ पाया जाता रहा है।

असली भी भारी नकली भी भारी 

शहर में चर्चित मोतीनगर थाना पुलिस प्राइवेट डाइवर से लेकर कथित रूप से 20,20 सालो से निजी सहयोगी भी लगाए हैं जो काफी मात्रा में गड़बड़ी करते मिल जायेंगे इलाके में, बता दें बार-बार अपनी बदली मोतीनगर थाने कराने वाले असली पुलिसवाले तो इलाके में गुल खिला ही रहे हैं पर यह नकली और निजी तो खुलेआम वर्दी का रौब बता कर न जाने क्या-क्या कर रहे हैं।

5 पुलिसवाले है सादे कपड़ों में 

आमतौर पर प्रत्येक थाना पुलिस में एक सिपाही सादे कपड़ों में रहता है पर मोतीनगर थाना ही एक मात्र ऐसा थाना है जहाँ 5/5 पुलिसवाले सादे कपड़ों में है आसूचना के नाम पर ,सूत्र बताते हैं इन सब के बड़े किस्से हैं।

लोग बताते हैं जीवन निकल गया यही

मोतीनगर थाना क्षेत्र के लोगो से चर्चा है कि सालो से एक ही जगह जमे पुलिसवाले यही के यही प्रमोशन भी पा गए पर जमे यही है, और तबादला होता भी है तो 1, 2 माह इधर उधर रखकर पारिवारिक परेशानी बता कर पुनः मोतियों के नगर में पहुँचग जाते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top