डॉ संजय शर्मा को शिक्षा विभूषण सम्मान, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू के केंद्रीय संस्थान ने किया सम्मानित
वैश्विक परिदृश्य में शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और समाज की भूमिका पर त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में डॉक्टर संजय शर्मा को उनके शिक्षा नीति और शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उन्नयन संबंधी लेखन संबंधी योगदान के संदर्भ में उन्हें शिक्षा विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें केंद्रीय हिंदी संस्थान की निदेशक एवं सेमिनार की संयोजिका प्रो. संजीता वर्मा ने प्रदान किया। सेमिनार का उद्घाटन त्रिभुवन विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. शिवलाल भुसान एवं समाज विज्ञान की अधिष्ठाता प्रो.कुसुम शाक्य ने किया।

