Monday, December 22, 2025

संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक ने जिला अधिकारियों के साथ, दोनों कथा स्थलों का किया निरीक्षण

Published on

विधायक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक ने जिला अधिकारियों के साथ, दोनों कथा स्थलों का किया निरीक्षण

सागर। सागर में 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाली कथाओं के दौरान पानी, स्वास्थ्य, बिजली, पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उक्त निर्देश संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने आज दोनों कथा स्थलों के निरीक्षण के दौरान दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों कथा स्थलों पर अस्थाई अस्पताल तैयार कराएं। जिसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पंडाल के पास अस्थाई रूप से ओपीडी बनाएं एवं कथा स्थल से कुछ दूरी पर अस्थाई अस्पताल तैयार रखें। साथ में जिला चिकित्सालय, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं निजी चिकित्सालय में आपातकाल के समय के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि दोनों कथा स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे, इसके लिए टैंकर सहित अन्य व्यवस्थाएं रखी जाएं। उन्होंने कहा कि कथा स्थलों तक पहुंचने के लिए बड़े-बड़े बोर्ड शहर के चारों दिशाओं में लगाएं एवं नक्शा भी लगाए, इसी प्रकार पार्किंग तक पहुंचने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह-जगह फलेक्स लगाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से दोनों कथा स्थलों पर मुख्य यज्ञ स्थल, भोजनशाला, पार्किंग में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखें।
पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने निर्देश दिए कि दोनों कथा स्थलों पर बनाए जा रहे मंच के नीचे का भाग सीमेंट से बनाया जावे, जिससे कि मंच पक्का रहे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो एवं दोनों धार्मिक कार्यक्रम निर्वहन रूप से संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि कथा एवं स्थल पार्किंग पर पहुंचने वाले मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से दोनों कथा आयोजन मंडल समितियां सीसीटीवी कैमरे लगाए। समय-समय पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी भी रखी जावे। पुलिस महानिरीक्षक श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि राजघाट पर होने वाली कथा स्थल के समीप राजघाट जलाशय पर एसडीआरएफ की टीम 24 घंटे तैनात रहे। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय गोताखोर की भी तैनाती की जावे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत को बताया कि दोनों कथा स्थलों के आयोजन समितियों से लगातार चर्चा की जा रही है उन्हें आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों कथा स्थलों पर आयोजन समितियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। दोनों कथा स्थलों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती एवं उनके कर्तव्यों के दायित्व सौपे गए हैं ।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि दोनों कथा स्थलों पर कंट्रोल रूम भी तैयार कराये जा रहे है जो कि 24 घंटे कार्य करेंगे। पार्किंग स्थल पर साउंड सिस्टम भी लगाए गए हैं, जिससे कि वाहनों के आने-जाने में असुविधा न हो।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह, डॉ. अनिल तिवारी, राजा रिछारिया, शुभम ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शालिग्राम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

Latest articles

एमपी के स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी,20 फरवरी से होगी परीक्षा

एमपी के स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी,20 फरवरी से...

BJP प्रदेश महामंत्री रणदिवे की सागर में बैठक, बोले हमारे नेतागण कांग्रेस और नेहरू के गुनाह सदन में गिनाते हैं

सागर में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने कामकाजी बैठक...

Weekly horoscope: दिसंबर का तीसरा सप्ताह लाएगा बड़ा बदलाव, जानिए आपकी राशि क्या कहती है

Weekly horoscope: दिसंबर का तीसरा सप्ताह लाएगा बड़ा बदलाव, जानिए आपकी राशि क्या कहती...

More like this

BJP प्रदेश महामंत्री रणदिवे की सागर में बैठक, बोले हमारे नेतागण कांग्रेस और नेहरू के गुनाह सदन में गिनाते हैं

सागर में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने कामकाजी बैठक...

Weekly horoscope: दिसंबर का तीसरा सप्ताह लाएगा बड़ा बदलाव, जानिए आपकी राशि क्या कहती है

Weekly horoscope: दिसंबर का तीसरा सप्ताह लाएगा बड़ा बदलाव, जानिए आपकी राशि क्या कहती...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।