जिला पंचायत सीईओ पी.सी. शर्मा ने, ग्राम पंचायतां किया औचक निरीक्षण
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर रहली ब्लाक की ग्राम पंचायतो का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी. शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शर्मा ने चनौआ बुजुर्ग, परासिया के कार्यो का जायजा लिया एवं अधूरे कार्यो को पूर्ण करने निर्देश दिए। अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवासां को 15 दिन मे पूर्ण करने के निर्देश दिए और साथ में सोकपिट भी देखे पी.डब्ल्यू. विभाग से बनाई गयी स्कूल की बिल्डिंग को भी देखा। चनौआ बुजुर्ग में नालियो की गंदगी की सफाई कराने को कहा एवं ग्राम सचिव से साथ लाड़ली बहनो की भी जानकारी ली।
इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ, राजेश पटैरिया, विकास चौरसिया, एसडीओ अमित ब्यास, सरपंच छोटू कुर्मी, सचिव शैलेन्द्र साहू, रामशंकर कुर्मी, आशाराम कुर्मी, मौजूद रहे।
ख़ास ख़बरें
- 24 / 12 : जनसुनवाई में हुई 155 आवेदनों पर कार्यवाही
- 24 / 12 : उत्कृष्ट डॉक्टरों की टीम ने स्कूल विद्यार्थियों को सीपीआर ,वाइटल साइन तथा स्टेथोस्कोप की जानकारी दी
- 24 / 12 : सीईओ 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त की कार्यवाई
- 24 / 12 : मध्यप्रदेश में अगले चार दिन बारिश, ओले और कोहरे का अलर्ट
- 24 / 12 : सागर में स्वदेशी मेला में उमड़ी भीड़: जयपुरी ज्वेलरी, बाम्बे के बैग व भारतीय व्यंजन आकर्षण का केंद्र बने
अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवासां को 15 दिन मे पूर्ण करें- सीईओ श्री शर्मा
KhabarKaAsar.com
Some Other News