बंडा में भाजपा का समरस्ता भोज, विधायक बोले चुनावी साल में याद आई समरस्ता

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समरस्ता भोज में शामिल हुए

बंडा विधायक बोले चुनावी साल में भाजपा को याद आई समाजे, यह काँग्रेस की हैं परंपरागत वोट, भृम में नही आएगी- तरवर लोधी

सागर। केन्द्रीय खाद्य प्रासंस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल जनपद पंचायत शाहगढ़ के ग्राम रूरावन में समरसता भोज में शामिल हुए। बताया गया हैं कि जिसका सारा प्रबंधन मंत्री खेमे ने ही किया।

अयोजन में एक वर्ग के 40,50 लोगो के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री पटेल ने और उनके साथ भाजपा के करीब 250 लोगो ने भोज किया। श्री पटेल ने उक्त समाज के कुछ माते-मुखियांजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। उन्होंने कहा कि छुआ-छूत और भेद-भाव जैसी सामाजिक बुराईयों भाषण देने से दूर नहीं होगी। इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि समाज में समरसता लाने के लिए सामाजिक समरसता कुटुम्बकम तैयार किये जायेंगे। जिनके जरिये सामाजिक समरसता बनाएं रखने का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक हरबंश सिंह राठौर, पूर्व विधायक भानु राणा, सागर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कमलेश बघेल, नरेंद्र अहिरवार, मनीष यादव, श्याम सुदंर तिवारी, सुधीर यादव, लक्ष्मण सिंह, सर्वजीत सिंह, श्रीमति तृप्तिबाबू सिंह, जाहर सिंह, महेंद्र जैन आदि सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे

इनका कहना हैं

काँग्रेस से बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी का कहना हैं समरस्ता की याद भाजपा को चुनावी समय में ही आती हैं आज जो समरस्ता भोज का आयोजन किया गया उसमे उक्त समाज के स्थानीय 40,50 लोग ही मात्र मौजूद थे बाकी सब जिले भर से आये थे और भाजपा के ही 250 नेता कार्यकर्ता थे।
उन्होंने बताया कि उक्त समाज काँग्रेस के साथ हमेशा से खड़ी थी और खड़ी हैं ऐसे लुभावने आयोजनों से समाजे भ्रमित नही होगी ,अब बंडा में चुनावी साल में भाजपा के 15 दावेदारों की चर्चाये सुनने मिल रही है मंत्री अपने अपने खेमे को उतारने में लगें है और आपसी खींचातानी भाजपा में ही हैं काँग्रे की परंपरागत वोट नही हिलेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top