ब्रेकिंग
भोपाल– खजुरी सड़क क्षेत्र में स्थित आधा दर्जन होटल और रेस्टोरेंट में क्राइम ब्रांच का छापा। क्लब कबाना, होटल एवरग्रीन, 7ओक, मोटल 11 सहित कई अन्य होटलों औ ररेस्टोरेंट में मारा छापा। अवैध शराब सेवन की मिल रही थी शिकायत। क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना पर मारा छापा। छापे के दौरान शराब का सेवन करते मिले लोगो को कार्रवाई हेतु खजुरी थाने को सौंपा गया। तत्काल का मामला।