Sagar: तहसील में न्यायधीशों के आवास गृह का भूमिपूजन, बंडा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

बंडा तहसील में न्यायधीशों के आवास गृह का भूमिपूजन, बंडा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

सागर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के तत्वाधान में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर की अध्यक्षता में तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष भट्ट के विशिष्ट आतिथ्य में बण्डा के न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह द्वारा न्यायाधीशगण के आवास गृह नवीन डी-टाईप, दो ई-टाईप एवं दो एफ-टाईप आवास गृहों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया तथा न्यायालय परिसर में न्याय वृक्ष के रूप में वट वृक्ष का रोपण किया गया, साथ ही कदम आंवला आदि का वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। साथ ही शासकीय मॉडल स्कूल, बंडा के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना का वाद्य यंत्रों के साथ गायन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री अरूण कुमार सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा के द्वारा ही जीवन में प्रसन्नता को हासिल किया जा सकता है। विवाद विहीन समाज ही खुशहाल रह सकता है। लोक अदालत में माध्यम से विवादों का समाधान प्रसन्नता देने वाला कार्य होकर, सेवा का कार्य है। जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीष भट्ट ने रोचक उदाहरण देते हुये भाव के महत्व को स्पष्ट करते हुये विभिन्न विधिक योजनाओं की जानकारी दी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यां पर प्रकाश डाला। जिला न्यायाधीश /तहसील विधिक सेवा समिति, बण्डा के अध्यक्ष आर.पी. मिश्र ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथिगण का स्वागत करते हुये विधिक साक्षरता कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का श्रीमती संजना सरल, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड   द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा अधिवक्ता हरिओमस्वरूप चतुर्वेदी द्वारा मंच का संचालन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति आर.पी. मिश्र, श्रीमति संजना सरल व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड, श्रीमति प्रिया गुप्ता, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, श्रीमति ज्योत्सना तोमर व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सी.के. मिश्रा, सचिव भूपेन्द्रसिंह राजपूत, उपाध्यक्ष  एम.एस.ठाकुर, कोषाध्यक्ष  भरत अग्निहोत्री, पुस्तकालय अध्यक्ष कुंजबिहारी पटैल, सहसविव दिग्विजय ठाकुर, कार्यकारिणि सदस्य  महीपसिंह राय, मनीष रैकवार, श्री अश्वेंद्रसिंह, राममूर्ति पाठक, राकेश यादव, एस.के. नामदेव, राजेन्द्रप्रसाद तिवारी, अफजल वेग, संजय चतुर्वेदी, पी.डी. तिवारी एवं अधिवक्तागण, शासकीय अभिभाषक जे.एन. तिवारी एवं सहायक लोक अभियोजक ताहिर खान, तहसीलदार श्रीमति सपना तिवारी, कार्यपालन यंत्री अविनाश तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री सीमा रजक तथा न्यायालय के कर्मचारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शासकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे एवं अधिवक्ता संघ बंडा की कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रही

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top