चौराहे पर पड़ा मिला नकदी जेबरात से भरा बैग, पुलिसवालो ने महिला को लौटाया

भोपाल। आरक्षकों ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, चौराहे पर पड़ा मिला महिला के बैग को लौटाया। अयोध्या नगर क्षेत्र स्थित मिनाल चैराहे के पास गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों को मिला था महिला का बैग।

थाना अयोध्या नगर में पदस्थ आर.633 राहुल यादव और आर. 86 आदित्य ठाकुर को क्षेत्र में घूमने के दौरान मिला था पर्स। पर्स लेकर थाने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी को दी जानकारी। थाना प्रभारी द्वारा महिला से संपर्क कर थाने बुलाया गया और पर्स को सुपुर्द किया गया। महिला के बैग में 15000 हजार रूपय नगदी,सोने चांदी के जेवरात घर की चाबी, एटीएम कार्ड और कुछ कीमती सामान रखा था।

महिला को पर्स वापस लौटाने वाले आरक्षकों को मिला ईनाम। अतरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा दिया गया ईनाम। आरक्षक राहुल यादव व आरक्षक आदित्य ठाकुर को ₹ 500-500/- नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top