बाइक सवार 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, जेब में गाँजे की पुड़िया और चिलम मिली
सागर। जिले के बीना-मालथौन मार्ग पर स्थित गढ़ौली जवाहर गांव के पास आज शाम को सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक से युवक कहां जा रहे थे किसी को भी कुछ पता नहीं है। घटना की जानकारी मिलने के बाद खिमलासा पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने में जुट गई। इन युवकों के पास से गांजे की पुड़िया और चिलम भी मिली है। तीनों के शवों को मर्चुरी में ले जाया गया। जहां मृतक के पास मिले मोबाइल के माध्यम से शवों की शिनाख्त हो सकी। जिसमें मृतकों में से दो युवक बीना के गांधी वार्ड और तीसरा हिरनछिपा का रहने वाला है। इनका आज गुरुवार को पीएम होगा।
सड़क हादसे में यह बताना मुश्किल है कि बाइक सवार खुद फिसलकर गिरे हैं या किसी ने वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है। लेकिन घटनास्थल के हालत देखकर यह लग रहा है कि हादसा जबरदस्त था। क्योंकि मोटर साइकिल की सीट से लेकर कलपुर्जे आसपास बिखरे पड़े थे तो तीन में से एक युवक किनारे पर लगी बागड़ के अंदर डला था और दो सड़क किनारे । तीनों युवकों के सिर में फट गए थे तो हाथ व पैर भी टूटे हैं। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें हैं। पुलिस ने जब युवकों की शिनाख्ती के लिए तलाशी ली तो एक युवक के हाथ में चिलम और जेब में गांजे की पुड़ियां मिली हैं। जिसको लेकर यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक नशे की हालात में थे।