16 माह के बच्चे को अगवा कर सड़क पर सुलाया, मौत,घटना 6 अप्रैल की बताई जा रही है,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
देवरीकला।। थाना महाराजपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम रीछई का मामला है रात्रि करीब 3:00 बजे 16 माह का बच्चा नंदलाल अहिरवार पिता देवेंद्र अहिरवार निवासी रीछई जोकि माता पिता के बीच में सो रहा था किसी व्यक्ति द्वारा उसे घर से उठाकर आधे किलोमीटर दूर फोर लाइन पर सुला दिया जिसकी किसी अज्ञात वाहन के चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी करीब 5:00 वजे घर के परिजनों को लगी थाने में सूचना दी
मृत 16 माह के बच्चे के पिता देवेंद्र अहिरवार का कहना है कि मेरी सामने वाले मकान में रहने वाले परिवार से विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट थाना महाराजपुर में 1 जनवरी 2023 को हुई थी और उनके द्वारा धमकी दी जा रही थी कि आपके परिवार के किसी भी व्यक्ति को जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा
पुलिस द्वारा जांच की जा रही है एडिशनल एसपी ज्योति पटेल और एसडीओपी पूजा शर्मा दिनांक 11 अप्रैल को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की, जांच के दौरान जब अधिकारियों से बात की गई तो एसडीओपी देवरी पूजा शर्मा का कहना है कि जांच के उपरांत जो भी तथ्य पाए जाएंगे उस पर उचित कार्रवाई होगी।