ट्रक से हादसा, लोगो ने ट्रक को आग के हवाले किया, मौके पर 4 दमकलों ने बुझाई आग
सागर। देर करीब 12 बजे थाना सुरखी अन्तर्गत चितौरा ग्राम के पास फोर लाइन पर एक आलू से भरे ट्रक से सड़क हादसा हो गया, समाचार लिखे जाने तक हादसे में घायल अथवा मृत व्यक्ति की जानकारी नही लग पाई हैं। गुस्साए लोगो ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया मौके पर सुरखी,सिविल लाइन मोतीनगर मकरोनिया गोपालगंज आदि जगह की पुलिस पहुच गयी साथ ही नगर निगम की दो फायर, मकरोनिया नगर पालिका की एक और एक सुरखी की दमकल ने मिलकर आग बुझाई ।

