शहर में थी जगह-जगह चैकिंग, 31 पर ड्रिंक & ड्राइव के मामले पंजीबद्ध

सागर। शहर में होली का जमकर माहौल देखने मिला, जगह जगह  आयोजन हुए सड़को पर भी टोलियां निकली और शांतिपूर्ण त्यौहार सम्पन्न हुआ।

आज यातायात पुलिस ने जगह जगह अपने पॉइंट्स लगा रखे थे और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख़्ती से कार्यवाई करते हुए 31 ड्रिंक और ड्राइव के मामले पंजीबद्ध कर कोर्ट चालान बनाया गया अब उक्त वाहन कोर्ट में मोटा जुर्माना भरकर बापस मिल पायेगा तो वहीं न्यायालय इनका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड करने की कार्यवाई कर सकता हैं।

यातायात डीएसपी अखेलश तिवारी ने बताया कि शहर में बेरीकेट्स जिगजेक सिस्टम से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी करने की योजना पर काम करते हुए पुलिस ने वाहनों की ओवर स्पीड पर कंट्रोल कराया साथ ही 31 शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले जिसपर सख्ती से कार्यवाई करते हुए माननीय न्यायालय प्रेषित किये प्रकरण।

Scroll to Top