2 छत्राओं का परीक्षा न दें पाने वाला मामला, केंद्र अध्यक्ष हटाई गई

0
1

परसोरिया परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाया गया ,प्रतिवेदन कमिश्नर को भेजा

सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12वीं की 2 मार्च 2023 दिन गुरुवार को हिंदी परीक्षा में दो छात्राओं को 10 मिनट लेट आने पर परीक्षा केंद्र पर न बैठाने की स्थिति में शिकायत की गई, जिसकी जांच कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा 3 सदस्य कमेटी बनाकर की गई ,जांच कमेटी के प्रतिवेदन के उपरांत कलेक्टर दीपक आर्य ने केंद्र अध्यक्ष श्रीमती अंजना पाठक को तत्काल प्रभाव से परसोरिया केंद्र अध्यक्ष पद से हटाने के निर्देश दिए ।

https://khabarkaasar.com/2023/03/mp-these-girl-students-were-deprived-of-their-board-exams-after-being-10-minutes-late-the-collector-set-up-an-inquiry/

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल नया केंद्र अध्यक्ष बनाने के निर्देश दिए एवं आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए एव संपूर्ण जांच प्रतिवेदन अग्रिम कार्रवाई हेतु संभागायुक्त मुकेश शुक्ला भेजा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here