बस स्टैंड पर मिले बालक इस तरह घर पहुँचाया FRV ने

सागर। थाना महाराजपुर के अंतर्गत रात्रि 8 बजे बस स्टैंड पर मिले 10 वर्षीय बालक को डायल-112/100 सेवा ने परिजन से मिलाया
जिला सागर के थाना महाराजपुर के अंतर्गत बस स्टैंड खकारिया मे दस साल का एक बालक मिला था जिसका साथ उसके परिजन से छूट गया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-03-2023 को रात्रि 08 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर बालक से पूछताछ की, बालक ने बताया कि नाना के यहाँ आया हुआ था गुस्से मे घर से निकलकर रात्रि मे लोकल जानकारी ना होने से रास्ता भटक गया था। बालक को एफ.आर.व्ही. वाहन से थाने लेकर आए । कुछ देर बाद रहली थाना क्षेत्र मे परिजन की जानकारी मिली । परिजन के आ जाने के बाद बालक द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया । बालक के परिजन ने डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया ।

Scroll to Top