1 अप्रैल से विस्थापित ना होने वाले डेयरी संचालकों पर होगी सख्त कार्रवाई – कलेक्टर श्री आर्य
सागर । 1 अप्रैल से सागर नगर निगम क्षेत्र विचरण मुक्त होगा। इसके पूर्व 31 मार्च तक समस्त डेरी संचालक अपने-अपने गोवंश को लेकर डेयरी विस्थापन स्थल पर पहुंचकर संचालन करना प्रारंभ करें अन्यथा 1 अप्रैल से डेयरी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त आदेश कलेक्टर दीपक आर्य ने दिए।
कलेक्टर दीपक आर्य ने नगर निगम सागर की परिषद की बैठक के प्रस्ताव पर आदेश जारी करते हुए समस्त डेयरी संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे 31 मार्च तक अपने गोवंश को डेरी विस्थापन स्थल पर ले जाएं।
सागर में डेयरी विस्थापन हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही थी इसी परिप्रेक्ष्य में रातोना में डेयरी विस्थापन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी हैं और डेयरी संचालकों को उनकी मांग अनुसार प्लाट भी आवंटित किए जा चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि अब 1 अप्रैल से सागर नगर निगम क्षेत्र गोवंश मुक्त होगा और यदि 1 अप्रैल से किसी कोई भी गोवंश क्षेत्र में पाया जाता है तो संबंधित डेयरी संचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ,नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं । जो भी समस्याएं उन्हें बताई गई थी, उनको भी पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी डेयरी संचालक 31 मार्च तक डेयरी विस्थापन स्थल पर विस्थापित नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ 144 धारा के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभी भी जिन डेयरी संचालकों ने प्लाट आवंटन नहीं कराया है वे तत्काल नगर निगम कार्यालय में जाकर प्लाट आवंटन कराएं और विस्थापित स्थल पर अपने गोवंश को ले जाएं। उन्होंने बताया कि डेयरी संचालकों की सुविधा के लिए बुंदेलखंड डेयरी संघ के द्वारा दूध कलेक्शन सेंटर भी तैयार किया गया है, जो प्रतिदिन उनका दूध कलेक्ट करेगा । इसी प्रकार गोवंश के लिए आहार की व्यवस्था भी की गई है
ख़ास ख़बरें
- 14 / 03 : सीएम मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं संग मनाई रंगों की होली, गाने गाए और जमकर किया डांस
- 14 / 03 : निगमायुक्त ने नागरिकों की सुविधा हेतु राजस्व अधिकारी को अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने के दिए निर्देश
- 14 / 03 : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया, हेलमेट होने पर हेलमेट का ही कटा चालान
- 14 / 03 : सागर में बेकरी की जांच, ढेरो अनियमितताएं मिली, सैम्पल भरे गए
- 13 / 03 : प्लाट की रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले मामले में फरार चल रहे 02आरोपी गण गिरफ्तार
1 अप्रैल से विस्थापित ना होने वाले डेयरी संचालकों पर होगी यह कार्रवाई बोले कलेक्टर

KhabarKaAsar.com
Some Other News