एसपी अभिषेक तिवारी को सागर जिला पुलिस की कमान, एसपी नायक का भोपाल हुआ तबादला
सागर। मध्यप्रदेश गृह विभाग ने पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। जिसमें सागर एसपी तरुण नायक का तबादला भोपाल किया गया है। अब उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है।
वहीं सागर जिले की कमान 2013 बैच के आईपीएस अभिषेक तिवारी को सौंपी गई है। रतलाम से एसपी अभिषेक तिवारी को सागर भेजा गया है। बता दें इसी साल 15 अगस्त पर एसपी अभिषेक तिवारी को नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पदस्थ रहते हुए नक्सलियों से मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर वीरता पदक से सम्मानित किया गया था पिछले करीब 1 साल से एसपी अभिषेक तिवारी रतलाम जिले की कमान बखूबी संभाले हुए थे। अब वे सागर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।