सागर। अपनी समस्त पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ देशभक्ति, जन सेवा का जज्बा लेकर सागर जिले की जनसेवा के लिए समर्पित है जिले की महिला पुलिस अधिकारी। परिवार हो या शासकीय नौकरी जब घर का मुखिया कुशल एवं सक्षम हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होते। हम बात कर रहे हैं पुलिस विभाग की उन महिला अधिकारियों की जो कि लगातार अपने परिवार के साथ-साथ अपने संकल्प एवं कर्म को पूरा करते हुए जिले वासियों की सुरक्षा के लिए समर्पित हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के मार्गदर्शन में जिले की महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार कदमताल करते हुए अपने संकल्प एवं देशभक्ति के कर्म को बखूबी अंजाम दे रही हैं।
बात करें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर की, जो अपने कार्यों एवं संकल्प के साथ दिए गए दायित्वों को न सिर्फ बखूबी निभा रही हैं बल्कि अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ परिवार को भी समय देते हुए कार्यों को संपादित कर रही हैं। श्रीमती ज्योति ठाकुर परिवार एवं सेवा के साथ-साथ अपनी लिखने की रुचि को भी प्रदर्शित करते हुए अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। उनकी पुस्तकों का विमोचन भी हो चुका हैं।
इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा ने देवरी में पदस्थ रहते हुए अनेक उल्लेखनीय कार्य किए है।सुश्री पूजा शर्मा द्वारा लगातार लंबे समय से देवरी अनुभाग में अपराधियों को धूल चटाने का कार्य कर रही हैं। निरीक्षक श्रीमती उपमा सिंह वह पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने कोरोना काल में गोपालगंज पुलिस थाने में पदस्थ रहकर 24 घंटे जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अपने कर्तव्य को अंजाम देते हुए स्थिति को संभाला और कोरोना को मात देने में महत्ती भूमिका अदा की। श्रीमती उपमा सिंह अपने छोटे-छोटे बच्चों एवं परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए अब देवरी में अपराधियों के लिए दुश्मन बनी हुई है।
उप निरीक्षक कविता द्विवेदी थाना प्रभारी बहरोल में है, जो गुमशुदा नाबालिग बालक- बालिकाओं की अधिकाधिक दस्तयाबी, स्थाई वारंट की तामिली, एवं महिला संबंधी अपराधो में त्वरित कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही की ।
उपनिरीक्षक मनीषा तिवारी थाना रहली में पदस्थ है। मनीषा तिवारी के द्वारा नाबालिग 10 बालक-बालिकाओं की दस्तायाबी की गई। रहली अनुभाग के अंतर्गत थाना रहली, गढ़ाकोटा, सुरखी, सनोधा के अंतर्गत अंतर्गत घटित होने वाली महिला संबंधी अपराधों की विवेचना उनके द्वारा की गई। थाना सानौधा के अपराध क्रमांक 184/2022 धारा 376, 323, 324, 506 पचब में विवेचना उनके द्वारा की गई। न्यायालय के द्वारा 10 वर्ष के कारावास एवं 5000 के अर्थदंड से से दंडनीय किया गया है। रहली के अपराध क्रमांक 508/2021 धारा-363, 354, 323, 294, 506 पचब, 7/8, 9/10 पाक्सों एक्ट की विवेचना की गई, जिसमें आरोपी को 3 वर्ष के कारावास से दण्डित किया गया। थाना रहली के अपराध क्रमांक 671/18 सेक्शन 366 ए, 376 ए बी,पचब, 5/6 पॉक्सो एक्ट 3(1)(पप), 3(2)(अ) में आरोपी को 20 वर्ष का आजीवन कारावास एवं सश्रम कारावास से दंडित किया गया है।
महिला डेस्क रहली में महिलाओं की समस्या को सुनकर काउंसलिंग कर उनका निराकरण किया गया। स्कूल एवं कॉलेज की कई बच्चियों की गोपनीय तौर पर मदद की गई, जिन्हें उजागर नहीं किया ताकि उनके परिजन एवं उनकी पढ़ाई में किसी तरीके का व्यवधान उत्पन्न न हो। इनके द्वारा महिला संबंधी अपराध की विवेचना कर समय पर निराकरण किया गया।
उपनिरीक्षक प्रतिमा मिश्रा थाना बीना में पदस्थ है। उनके द्वारा वर्ष 2022 में नाबालिग 24 बालक – बालिकाओं की दस्तायाबी की गई।
थाना भानगढ़ के अपराध क्रमांक 194/2021 धारा 366,376 (ठ) पचब, 5(स)/6 पॉक्सो एक्ट की विवेचना इनके द्वारा की गई थी। उक्त प्रकरण में 10 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना घटित हुई थी। प्रकरण को चिन्हित/सनसनीखेज श्रेणी में रखा गया था। न्यायालय के द्वारा 25वर्ष के कारावास से दंडित किया गया ।
थाना बीना के अपराध क्रमांक688/2020 धारा-363, 366(।), 376(3)पचब, 5/6 पॉक्सो एक्ट की विवेचना की गई, जिसमें विचरण के दौरान आरोपी को 28 वर्ष के कारावास से दण्डित किया गया ।
महिला डेस्क बीना में महिलाओं कि समस्याओ को सुनकर काउंसलिंग कर उनका निराकरण किया गया। बीना अनुभाग, खुरई के महिला संबंधी अपराध की विवेचना कर उनका समय पर निराकरण किया गया ।
निरीक्षक रीता सिंह महिला थाना प्रभारी सागर के पद पदस्थ है। पदस्थापना के दौरान महिला थाना में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध दहेज प्रताड़ना, महिलाओं से संबंधी अपराध की विवेचना कर निराकरण किया गया। रीता सिंह के मार्गदर्शन और पहल पर परिवार परामर्श केंद्र के जरिये परिवार का परामर्श कर कई घर पुनर्स्थापित किये गए। समाज मे तेजी से फैल रहे देह व्यापार को रोकने के लिए लगातार मकरोनिया एवं सिविल लाइन क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की 7 कार्यवाही में नार्थ ईस्ट, जयपुर, दिल्ली की युवतियों पर कार्यवाही की गई है
उप निरीक्षक किरण वटके 2018 से थाना बंडा, केंट, देवरी व वर्तमान में थाना छानबीला मे कार्यरत हैं। सभी थानों के महिला संबंधी अपराध, बालक बालिकाओं की दस्तयाबी, स्थाई वारंट तामिली, माइनर एक्ट की कार्यवाही पर की गई। समय समय पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर स्कूल, कॉलेज व प्रतिष्ठित संस्थानों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। महिला डेस्क के अंतर्गत समाज में किसी भी कारणों से परेशान महिलाओं की काउंसलिंग कर निराकरण किया गया
उपनिरीक्षक संतोषी कनासिया थाना केण्ट में महिला डेस्क प्रभारी के पद पर पदस्थ है। उनके द्वारा पदस्थापना के दौरान महिला संबंधी अपराधों का निराकरण, महिला संबंधी वारण्ट की तामीली, गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी, ससुराल से प्रताड़ित व परेशान महिलाओं का पारिवारिक परामर्श कर निराकरण करना, थाना क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बालक/बालिकाओं को महिला व सायबर संबंधी अपराधों की जानकारी देकर जागरूक करना तथा अपराध नियंत्रण की कार्यवाही की गई।
उप निरीक्षक ऋचा गर्ग थाना राहतगढ़, कोतवाली, महिला थाना, केंट, गोपालगंज में पदस्थापना के दौरान उक्त थानों व अन्य थानों में जाकर गुमशुदा नाबालिग, बालक बालिकाओं की अधिकाधिक दस्तयाबी व विवेचना सक्रियता से की गई। अन्य थानों में भी, स्थाई वारंट की तामिली, एवं महिला संबंधी अपराधो में त्वरित कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही व समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाये गये। इस दौरान अपने कार्यकाल में सर्वाधिक वारंटी तामील पुरस्कार से इन्हे पुरस्कृत भी किया गया है।
गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212