कार्य के प्रति लापरवाही के बाद परीक्षा के पर्यवेक्षक को निलंबित किया गया
सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा के संस्कृत के पर्चे में परीक्षा हॉल में ही बच्चे गाइड रखकर नकल करते हुए पकड़े गए जबकि शिक्षक परीक्षा हॉल में ही कुर्सी पर बैठे थे निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दो बच्चों को नकल करते हुए पकड़ा जिसके बाद दोनों परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल का प्रकरण बनाकर हॉल में बैठे शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
मामला मंगलवार को कक्षा दसवीं का संस्कृत विषय का पेपर का इसमें 767 विद्यार्थी अनुपस्थित थे वहीं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिलहरा में दो विद्यार्थी नकल करते हुए पकडे गए। इस मामले में एक प्राथमिक शिक्षक को निलंबित किया गया। संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संस्कृत विषय में 31995 विद्यार्थियों को शामिल होना था। इसमें 31228 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा ने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिलहरा का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में दो विद्यार्थी आसपास बैठकर संस्कृत विषय की नकल कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात कक्ष पर्यवेक्षक पवन गर्ग प्राथमिक शिक्षक बेंच पर बैठे हुए पाए गए। कक्ष पर्यवेक्षक की अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता एवं घोर लापरवाही है। और उनका यह कृत्य परीक्षा अधीनिय 1937 एवं मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के भाग-3 के उपनियम (1) (2) एवं (3) के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः मप्र सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत पवन गर्ग, प्राथमिक शिक्षक, शासकीय बालक प्राथमिक शाला बिलहरा वि.ख. जैसीनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय संकुल केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उमावि, केसली विख केसली जिला सागर नियत किया जाता है। श्री वर्मा ने बताया कि निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।