राहुल गाँधी को बोला भाजपा उपाध्यक्ष ने आदतन राजनीतिक अपराधी हैं ?

अदालत के फैसले से साबित हुआ आदतन राजनीतिक अपराधी हैं राहुल गांधी: जगन्नाथ गुरैया जिला उपाध्यक्ष भाजपा

सागर। विगत वर्ष सांसद राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ की गई आमर्यदित टिप्पणी से साहू समाज में भारी रोष व्याप्त है
जिसके चलते साहू समाज द्वारा आज सागर में सूरत कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के उपरांत राहुल गांधी पर कठोर कार्यवाही के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और राहुल गांधी से सांसद पद से इस्तीफे की मांग की हैं।
ज्ञापन के दौरान साहू ट्रस्ट अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने कहा की कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी द्वारा एक वक्तव्य में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं अन्य नेताओं के बारे में प्रयोग की गई शब्दावली को उचित नहीं है। इस मामले में अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है अदालत के इस फैसले के बाद यह सिद्ध हो गया है कि राहुल गांधी आदतन राजनीतिक अपराधी हैं जिनके खिलाफ हम और कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग करते हैं साथ ही जगन्नाथ गुरैया ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी ‘गांधी के हत्यारे’ वाले बयान सहित अन्य बयानों को लेकर देश से माफी मांग चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी लगातार देश को बदनाम करने के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि किस तरह दूसरे देशों में जाकर भारत को अपमानित किया जाए।

श्री गुरैया ने कहा कि यह सामान्य बात नहीं है कि एक बड़े राजनीतिक दल का नेता रोज झूठ और अनाप-शनाप बोलता रहे। बार-बार आग्रह करने के बाद भी ऐसा काम करता रहे, जो अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि अब तो न्यायालय के फैसले से भी यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी इस देश के सबसे गैर जिम्मेदार व्यक्ति हैं।

साहू समाज जिला अध्यक्ष राजकुमार साहू ने कहा की मान.न्यालय के फैसले के उपरांत राहुल गांधी को सांसद पद से इस्तीफा देकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

साहू समाज युवा मंडल जिला अध्यक्ष खेमचंद साहू ने कहा की मान.न्यालय के फैसले का हम स्वागत करते हैं परंतु राहुल गांधी पर और कठोर कार्यवाही की जाए ताकि वह भविष्य में इस प्रकार की अभद्र अमर्यादित भाषा का प्रयोग ना करें।

इस दौरान साहू समाज जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू साहू समाज ट्रस्ट अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ईश्वर लाल जी साहू वकील साहब युवा मंडल जिला अध्यक्ष खेमचंद साहू प्रभु दयाल साहू विजय साहू सुभाष नगर हीरालाल साहू सुभाष नगर बिंदु साहू उमाशंकर साहू अशोक चैनपुरा वृंदावन साहू मुन्ना साहू संतोष साहू कैलाश साहू बालकिशन साहू नितिन साहू प्रदीप साहू रौनक साहू गोविंद साहू रिंकू अरमान साहू गगन साहू रूपेश साहू अनूप साहू भूले साहू आदर्श साहू सचिन साहू महेंद्र सागर दुर्गेश साहू विवेक साहू गोलू साहू नितेश साहू नीलश साहू लखन साहू निखिल साहू विनीत साहू कपिल साहू अमित साहू लकी साहू संदीप साहू हर्षित साहू हेमंत साहू दिनेश साहू गुड्डू साहू मनीष साहू दीपक साहू शैलेंद्र साहू शैलेश साहू सचिन साहू सहित बड़ी संख्या में साहू समाज जन उपस्थित रहें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top