हमला कर बाइक लूटने वाले लुटेरो को पुलिस ने पकड़
सागर। मकरोनिया थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम सेमरा बाघ के पास 10 मार्च को युवक पर हमला कर बाइक लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की बाइक और वारदात में उपयोग की गई बाइक जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मकरोनिया टीआई एमके जगेत ने बताया कि 10 मार्च को फरियादी संदीप पुत्र सुरेश अहिरवार निवासी विजयपुरा पगारा रोड अपनी बाइक क्रमांक एमपी 15 एमजे 6994 से रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परसोरिया जा रहा था। तभी सेमरा बाघ की पुलिया के पास पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोका और रेडियम कटर से जानलेवा हमला कर दिया। डंडों से भी पीटा। बदमाश वारदात में युवक की बाइक लेकर भाग गए। घटनाक्रम की शिकायत मिलते ही प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान वारदातस्थल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बाइक लेकर भागते हुए नजर आए। फुटेज मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त के लिए मुखबिर से मिली सूचना पर शिनाख्त होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव पुत्र हरविलास कोरी उम्र 20 साल और एक नाबालिग निवासी सूबेदार वार्ड मोतीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूल किया।