ट्रक रोककर मारपीट कर लूट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

ट्रक रोककर मारपीट कर लूट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

सागर। मामला दिनांक 03.03.23 की रात का जब एक ट्रक ड्राइवर ब्रजेश पिता बिहारी अहिरवार उम्र 31 साल नि वार्ड क. 07 शाहपुर अपना ट्रक लेकर बुढार से इंदौर जा रहा था, जो ट्रक लेकर पथरिया से अपने घर शाहपुर तरफ आ रहा था कि रात्रि करीब 02.00 बजे जैसे ही वह सासा तिगडडा ग्राम सासा पहुँचा कि तभी 02 मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात व्यक्ति हाथ में डण्डा लेकर उसके ट्रक के आगे आये और उसका ट्रक रोक कर ड्राइवर को नीचे बुलाने लगे जिसने नीचे उतरने से मना कर दिया तो एक व्यक्ति ने उसकी कॉलर पकडकर ट्रक से नीचे पटक दिया और उसके साथ लात घूसो से मारपीट कर उसका पर्स जिसमे 5000 रूपये आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लायसेंस रखा था तथा रेडमी कंपनी का ब्लू रंग का टच स्कीन मोबाईल कीमती करीब 18000 रूपये का ले लिया।

पुलिस ने बताया कि उक्त फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 62/23 धारा 394 ता.हि. कायम किया गया और आरोपियो की तलाश की गई जो संदेहियों से पूछताछ की गई इसी तारतम्य में सत्यम पिता नारायण सिंह घोषी नि. ढूँढा सासा थाना पथरिया जिला दमोह तथा एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया जिन्हें दिनांक 04. 03.23 को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो से फरियादी का मोबाइल, रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त की गई है। आरोपियों ने अपने अन्य साथियो के नाम बताये है जिनकी तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में उप निरी० संजय ऋषिश्वर थाना प्रभारी सानौधा, उ.नि. बी.आर. पटैल तत्कालीन चौकी प्रभारी शाहपुर, उ.नि. अजय शाक्य, स.उ.नि. ओमकार सिंह, सउनि भोलाप्रसाद, कार्यवाहक प्रआर 261 जगदीश लोधी, आर. 680 सोनू गौतम, आर. 983 अरूण, आर. 1007 शाहिद खान एवं आर 1605 लकी पटैल की भूमिका सराहनीय रही।

Scroll to Top