करंट लगने से दादी नातिन की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
सागर। जैसीनगर थाना अन्तर्गत ग्राम कटंगी में करंट की चपेट में आने से दादी और नातिन की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई और दादी-नातिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया हैं।
जानकारी के अनुसार दीपारानी पति उम्र 40 साल निवासी कटंगी अपनी नातिन अंजू पुत्री बालकुमुंद पटेल उम्र 12 साल के साथ गांव में स्थित मंदिर में भंडारे में शामिल होने गई थी। भंडारा खाने के बाद वह नातिन के साथ घर लौट रही थी। तभी बारिश के कारण जमीन गीली थी। इसी दौरान तार फेंसिंग पार करते समय दादी करंट की चपेट में आ गई और
दादी को बचाने की कोशिश करने पहुंची नातिन अंजू को भी करंट लग गया। घटना देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में दोनों को बिलहरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना पर जैसीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। मंगलवार को जिला अस्पताल में दादी और नातिन के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम के बाद शवों को परिवार वालों को सौंप दिया गया हैं।
जैसीनगर थाना प्रभारी शिभम दुबे ने मीडिया को बताया कि करंट की चपेट में आने से दादी और नातिन की मौत हुई है। दोनों के शवों का पीएम कराया गया है। मामले में मर्ग कायम कर करंट कैसे लगा इसकी जांच की जा रही है।