आग बुझाने गयी दमकल में से एक आग से स्वाहा, वन नर्सरी में लगी भीषण आग

सागर। आग बुझाने गए दमकल में लगी आग धू धू कर जल रही दमकल को बुझाने जुटी अन्य दमकल

सागर। मामला आज दोपहर का जब मालथौन थाने की नोनिया चौकी अंतर्गत वन विभाग की नर्सरी में भीषण आग लग गयी सूचना के बाद खुरई मालथौन, बंडा और सागर नगर निगम की दमकल मौके पर पहुची और आग बुझान का प्रयास जारी रहा, इसी दौरान एक दमकल में आग लग गयी और आधी मौजूद दमकल वाहन उस गाड़ी की आग बुझाने में जुट गए।

Scroll to Top