जिले ने नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पदभार ग्रहण किया, नक्सलियों से मुठभेड़ में मिल चुका हैं वीरता पदक
सागर। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। वे बुधवार को एसपी कार्यालय पहुँचे। जहां डीआईजी तरुण नायक की मौजूदगी में सागर जिले का चार्ज लिया। इस दौरान एसपी ऑफिस के गेट पर ही कुछ शिकायतकर्ता मौजूद थे। जिन्हें देख उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी और लोगों को जल्द मामलों के निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
2013 बैच के आईपीएस अभिषेक तिवारी रतलाम से तबादला होकर सागर जिले में पदस्थ हुए हैं।
बता दें एसपी अभिषेक तिवारी 15 अगस्त पर नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पदस्थ रहते हुए नक्सलियों से मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है और पिछले करीब 1 साल से एसपी तिवारी रतलाम जिले की कमान संभाले थे। रतलाम में काम करते हुए उन्होंने अपराधों पर अंकुश लगाया था।