MP: सिवनी में मुंगवानी विद्युत केंद्र के उपयंत्री जगदीश परिहार ने रिश्वत लेने के लिए एक प्राइवेट व्यक्ति नरेन्द्र बंदेल को रखा था ।
मंगलवार सुबह जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त की टीम ने दोनों को एक ठेकेदार सुरेन्द्र सिंह ठाकुर से 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। मुंगवानी विद्युत केन्द्र में उपयंत्री जगदीश परिहार व उसके सहयोगी नरेन्द्र बंदेल के पकड़े जाने की खबर है।
लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने मीडिया को बताया कि ग्राम खैरीटेक जिला सिवनी निवासी सुरेन्द्र पिता राजकुमारसिंह ठाकुर उम्र 37 वर्ष ने मुंगवानी स्थित विद्युत केंद्र के अंतर्गत ग्राम रनवेली में किसान बादामी मालवीय के एक ऑनलाइन ट्रांसफार व एलटी पोल लगाना था। जिसका एसेसमेंट करने के लिए उपयंत्री जगदीश पिता यतेन्द्र परिहार ने दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
ठेकेदार सुरेन्द्रसिंह ने इस बात की शिकायत जबलपुर पहुंचकर एसपी संजय साहू से की, इसके बाद आज मुंगवानी विद्युत केन्द्र पहुंचकर सुरेन्द्रसिंह ने उपयंत्री के कहने पर नरेन्द्र पिता शिवकुमार बंदेल उम्र 28 वर्ष को दस हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. उपयंत्री जगदीश परिहार व उसके प्राइवेट कर्मचारी नरेन्द्र बंदेल के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से मुंगवानी विद्युत केंद्र में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए।