लाडली बहनों को हरी झंडी दिखाकर किया भोपाल रवाना
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए सागर जिले से 2,000 से अधिक लाड़ली बहनों को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर मोती नगर चौराहे से रवाना किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती संध्या भार्गव, जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, सचिन मसी, श्रीमती सोनम नामदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर उनकी महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के शुभारंभ अवसर जिले के समस्त विकासखंडों से 2,000 से अधिक लाडली बहनों को महापौर सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भोपाल के लिए रवाना किया गया।
कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा बहनों को भोपाल भेजने के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया था। जिनके मार्गदर्शन में समस्त बहनों को आज भोपाल के लिए रवाना किया गया। नोडल अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि हमारी लाडली बहनों को भोपाल जाने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। उन्होंने बताया कि भोजन, नाश्ता, पानी की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि सागर जिले की सीमा पर स्वास्थ विभाग के द्वारा डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के माध्यम से तैनात की गई थी ।