सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने कलेक्टर से की मुलाकात
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने संत कंवर राम वार्ड के पार्षद कैलाश हासानी, इंदिरा नगर वार्ड के पार्षद रितेश तिवारी एवं सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलेक्टर दीपक आर्य से मुलाकात की उल्लेखनीय है की सिंधी समाज के विस्थापन के समय जिन व्यक्तियों को फ्री होल्ड भूमि दी गई थी या ऑक्शन के माध्यम से भूमि क्रय की गई थी वर्तमान में उनके नामन्त्रण को लेकर कई भ्रान्तियाँ सामने आ रही थीं । उपरोक्त विषय को लेकर सिंधी समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ माननिय कलेक्टर महोदय से चर्चा की तथा चर्चा उपरान्त कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया कि उपरोक्त फ्री होल्ड व्यक्तियों के केवल रिकार्ड में नाम दर्ज किये जा रहे हैं । उनका फ्री होल्ड अधिकार समाप्त नहीं किया जा रहा है । इस दौरान नंदलाल छबलानी,ओमप्रकाश सोनी उपस्थित थे।