ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के बीच पहुचे विधायक लारिया बोले विधानसभा मेरा परिवार

विधायक प्रदीप लारिया ने ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों का किया निरीक्षण

सागर। नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के ओलावृष्टि आंधी, तूफान से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया और राजस्व अमला एवं किसानों के साथ खेतों पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया
विधायक श्री लारिया ने कहा कि फसलों को इस तरह बर्बाद हुआ देखकर मेरा ह््रदय बहुत व्यथित है और यह दृश्य बड़ा ही कष्टदायक है। नरयावली विधानसभा मेरा परिवार है और मेरे परिवार के किसान भाइयों का कष्ट मेरा कष्ट, मैं विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में आप का सेवक और आपकी  सरकार आपके साथ है। आपके दुख दूर करने के लिए हम प्रयासरत हैं।


उन्होंने विभिन्न गा्रमों में बेरखेड़ी गुरु, पिपरिया रामवन, बन्नाद, मसवासी, बहेरिया साहनी, सेवारा सेवारी, गढ़ौली, मोठी, खजुरिया गुरु, रानीपुरा, बरखेरा खुमान का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, आरआई, पटवारी, जनप्रतिनिधि, किसान भाइयों एवं  कार्यकर्ता उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top